खुद को डॉक्टर बताकर फेसबुक के द्वारा महिलाओं से ठगी करने वाला नाइजीरियन गिरफ्तार
रायपुर। मामला न्यू राजेन्द्र नगर का हैं जहाँ पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उसके साथ ऑनलाइन ठगी हुई हैं जिसके तहत पुलिस ने महिलाओं को फंसाकर ठगी करने वाला अंतर्राष्ट्रीय विदेशी नाइजीरियन नागरिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
वरदात का तरीका:
आरोपी द्वारा फर्जी फेस बुक आई डी बनाकर महिलाओं को फ्रेण्ड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्त बनाया जाता है तथा धीरे – धीरे महिलाओं का विश्वास व भरोसा जीतकर कई तरह के लुभावने व प्रलोभन देकर अपने द्वारा दिये गये अलग – अलग बैंक खातों में पैसे प्राप्त कर ठगी किया जाता है।
आरोपी अपनी पहचान गोपनीय रखने के लिए एक अपराध के लिये उपयोग किये गये सिम व मोबाईल उस अपराध के बाद नष्ट कर देते है एवं फेसबुक आई डी को भी डि-एक्टिवेट कर देते है। इनके द्वारा दिये गये सभी बैंक खाते भी फर्जी होते है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अपराध से संबंधित 04 नग मोबाईल फोन, 01 नग लैपटाॅप, एटीएम कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, पासपोर्ट, पेन ड्राईव एवं पेन कार्ड जप्त किया।
गिरफ्तार आरोपी: इग्नातुस चुकवजेक्वउ नौरूका उम्र 35 साल