December 26, 2024

नदी में डूबे युवक का मिला शव, बीते दिनों मछली के जाल को बांधकर नदी कर रहा था पार, इलाके में शोक की लहर

0
IMG_20200914_141742

संवाददाता – इमाम हसन


सूरजपुर – ग्राम पंचायत कुप्पा के आश्रित ग्राम गंगोत्री के युवक अक्षय कुमार नदी तैर कर पार करते हुए बीच नदी में बीते दिनों डूब गया था । जिसमे ग्रामीणों और गोताखोरों के द्वारा खोज बिन किया गया था। लेकिन रात होने के वजह से पता  नही चला। वही आज यानी सोमवार को सुबह जिला युंका.महासचिव लवकेश गुर्जर,जनपद सदस्य प्रतिनिधि चंद्रभान राजवाड़े , सरपंच रामलखन सिंह,पूर्व सरपंच कुंजलाल,शशांक गुर्जर, अबीकेश्वर गुर्जर के साथ सभी ग्रामीणों ने  खोज बिन प्रारम्भ किये.. खोज करते रहे नदी के निचले क्षेत्र बैसलपाठ तक पहुंच कर नदी किनारे देख रहे थे। उसी बीच अपने साथ कुछ ग्रामीणों को लेकर सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ओड़गी हिमेन्द्र गुर्जर पंहुचे और उन्होंने नदी के बहाव के निचले ओर आगे बढ़े तभी उन्होंने देखा कि मृत शरीर  नदी में बह रहा है। जिससे तत्काल दो युवक हीरालाल व श्रवण को नदी में छलांग लगाकर मृतक के शव  को बाहर निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक थाना ओड़गी व बाढ़ बचाव टीम सूरजपुर प्रभारी बीरबल गुप्ता टीम सदस्य संजय साहू, धीरेंद्र राजवाड़े ,धनसाय नेताम, मोहर लाल, शिवप्रसाद मार्को, संदीप मिश्रा, नेम साए, रानसाय, महेश गुप्ता ,अंबिकेश्वर के साथ पहुंचे बाढ़ बचाव टीम पहुँचने से पहले ही ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाल लिया था । फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जॉच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed