December 23, 2024

50 साल से भी ज्यादा पुरानी तालाब अटा पड़ा था गंदगी,कांग्रेसियों ने बापू को पहले श्रद्धासुमन अर्पित किए और स्वस्छ्ता का संदेश देने,तालाब सफाई अभियान की शुरुवात किया

0
IMG-20210130-WA0056_copy_800x600

संवाददाता – प्रतीक मिश्रा

गरियाबंद/मैनपुर -2 हजार लोगो को निस्तारी सुविधा देने वाली मैनपुर की 50 साल से भी ज्यादा पुरानी तालाब अटा पड़ा था गंदगी से।आज गांधी जी के पुण्यतिथि पर विनोद तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं ने बापू को पहले श्रद्धासुमन अर्पित किए फिर स्वालम्बी व स्वस्छ्ता का संदेश देने,तालाब सफाई अभियान की शुरुवात किया। आज मैनपुर में राष्टपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि में उनके दिए सन्देश को सार्थक बनाने कांग्रेसियो ने मैनपुर तालाब सफाई अभियान की शुरुवात कर सराहनीय पहल किया है।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सयुक्त महामंत्री विनोद तिवारी के नेतृत्व में आज पुण्यतिथि मनाने कांग्रेसी विश्राम गृह में एकत्रित हुए।गांधी जी के चित्रों में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद उनके बताए मार्गो पर चलने का संकल्प भी लिया।बापू के स्वालम्बी व स्वस्छ्ता का संदेश देने तिवारी के नेतृत्व में 30 से भी ज्यादा कांग्रेसी स्थानीय निस्तारी तालाब पहूँचे

जन्हा फैले गन्दगी को अभियान चला कर सफाई किया गया।तालाब के भीतर जलकुंभी व गाद की सफाई किया।मेड़ो में फैले बेशरम के पौधो को भी उखाड़ा।जीर्ण शीर्ण हो चुके पचरियो की भी सफाई किया। अभियान के पहले दिन  में 5 घण्टे श्रम दान दिया गया।तालाब की सफाई के बाद,सभी कार्यकर्ताओं ने सफाई का संकल्प लिया,विनोद तिवारी ने स्थानीय नागरिकों से अपील कर कहा कि इसकी सफाई की जिम्मेदारी सभी लोगो की है,साफ वातावरण हमेशा बने रहे इसके लिए प्रत्येक नागरिक को अपना कर्तब्य निभाना होगा,और इस अभियान को निरंतर जारी रखना होगा।तिवारी ने कहा कि जल्द ही इस तालाब के जीर्ण शीर्ण हो चुके पचरी का मरम्मत व आवश्यकता अनुसार नए पचरी निर्माण के लिए कलेक्टर से चर्चा करने की बात कही है।


*5 एकड़ के वृहद तालाब की सफाई के लिये निरन्तर जारी रहेगा सफाई अभियान*


50 वर्ष से भी ज्यादा पुराने मैनपुर के ईस एक मात्र तालाब में ,यंहा के 2 हजार आबादी निस्तारी के लिए निर्भर है।लेकिन देख रेख के अभाव में तालाब में गन्दगी चारो तरफ पटा पड़ा है।उपयोग करने वाले ग्रामीण स्वास्थ्य रहे ,तालाब का पानी साफ रहे इएलिये शुरू किए गए इस अभियान में ,5 एकड़ में फैले इस तालाब की 10 फिसदी गन्दगी ही साफ हो सका।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी  अध्यक्ष  भोला जगत,किसान कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी नीरज ठाकुर ने इस तालाब के सौंदर्यीकरण के लिये जल्द ही सरकारी फंड लाने की बात कहि है,इसके अलावा एक निर्धारित समय तिथि पर श्रम दान के अभियान  को निरंतर जारी रखने की बात कही।अभियान के शुभारम्भ में टीकम कपिल, खेदू नेगी, नेयाल नेताम, शाहिद मेमन, सामंत शर्मा, भुवन नागेश, रामकृष्ण नेगी, चिराग ठाकुर, विवेक, शोमकांत नाग, मनोज नेताम, रोशन मरकाम, सुंदर नागेश, राज बघेल, जन्मेजय नेताम, तिलेशर यादव, भगवान धुर्वा, अयूब रजा, अफजल खान, गुडुवा, चन्द्रू विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed