December 23, 2024

तीन दिवसीय सोनहत विकास खंड के प्रवास पर पहुंचे विधायक गुलाब कमरो ने लगभग 1 करोड़ रुपए की दी विकास कार्यो की सौगात

0
IMG-20210130-WA0051

संवाददाता – सत्य प्रकाश

कोरिया-सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो नये साल में अपने विधानसभा क्षेत्र के सोनहत विकासखंड के  तीन दिवसीय प्रवास पर  गुरुवार को सोनहत पहुंचे जहां पर  कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं से लादकर आतिशबाजी व शैला नृत्य के साथ भव्य स्वागत किया !  विधायक गुलाब कमरो अपने तीन दिवसीय प्रवास के पहले दिन गुरुवार को फुटबॉल के फाइनल समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया ! इस दौरान उन्होंने  सोनहत स्टेडियम के सौंदर्यीकरण के लिए 3 लाख की घोषणा की  तथा  सोनहत में  विश्रामगृह हेतु 80 लाख रुपए की  घोषणा की तथा संपूर्ण सोनहत विकासखंड के विकास के लिए पैसे की कमी नहीं आने देने की बात कही !अपने प्रवास के दूसरे दिन शुक्रवार को वनांचल ग्राम देवसिल, कटवार, रामगढ़, नतवाहि, कुदरी और बड़गांव खुर्द विधायक गुलाब कमरो पहुँच कर चौपाल लगाकर ग्रामीणों की  समस्याएं सुनकर समस्याओं का त्वरित निदान किया ! विधायक गुलाब कमरो का अपने विधानसभा क्षेत्र में सतत जनसम्पर्क जारी है

विधायक गुलाब कमरो अपने प्रवास के दूसरे दिन शुक्रवार को सोनहत विकासखंड के ग्राम रामगढ़ पहुचे जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना व उनका निराकरण किया इसी दौरान विधायक गुलाब कमरो रामगढ़ के बाद भरतपुर विकासखण्ड के ग्राम कुदरी व कटवार पहुचे जहां विधायक गुलाब कमरो का स्वागत ग्रामीणों के द्वारा किया गया, इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण पहुच गए और अपनी मांगों व समस्याओ से विधायक गुलाब कमरो को अवगत कराया , इस दौरान विधायक ने एक एक करके सभी की समस्याओं का निराकरण किया, इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर विधायक गुलाब कमरो ने देवसिल व कटवार ग्राम में दुर्गा पंडाल शेड की घोषणा किया,  देवसिल व कटवार ग्राम में ग्राम जनो से मुलाकात के बाद विधायक अत्यंत दुरस्त ग्राम बड़गांव कला पहुचे यहां भी विधायक गुलाब कमरो ने ग्रामीण जनो से मुलाकात कर लोगो की माँग व समस्याएं सुनी व उनका निराकरण किया ।

वनांचलों में वृद्धा पेंशन विधवा व विकलांग पेंशन  सम्बन्धित समस्याओ को सुन कर विधायक ने गम्भीरता दिखाते हुए तत्काल उनके निराकरण के निर्देश दिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed