December 24, 2024

कोरोनावायरस को लेकर सोशल मीडिया में फैलाई जा रहे बातो से बचे – कौनेन अंसारी

0
IMG-20200914-WA0009

संवाददाता – इमाम हसन


सुरजपुर–  आज देश एक कोरोना जैसे महामारी से जूझ रहा है पर कुछ लोग ऐसे भी हैं। जो इस बीमारी में तरह तरह के बात बोल कर पैसा कमाने का जरिया बना लिया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व NSUI प्रदेश संयोजक  कौनेन अंसारी ने बताया कि कोरोनावायरस को लेकर दुनियाभर में और खासकर इंटरनेट पर तरह-तरह की बातें फैलाई गईं है। जिससे लोग भ्रांतियों और गलतफहमियों के शिकार हो रहे हैं। सोशल मीडिया में जानलेवा कोरोनावायरस के उपचार के लिए ऐसे अजीबोगरीब नुस्खे मौजूद है, जिनके उपयोग से मरीज ही नहीं, सामान्य इंसान को भी जान को जोखिम हो सकता है।
इंटरनेट पर कोरोनावायरस के इलाज के लिए अजीबोगरीब नुस्खे ही नहीं, कोरानावायरस के कारणों को लेकर भी अजीबोगरीब तर्क गढ़े जा रहे हैं। अफसोस यह है कि उनमें जनप्रतिनिधि और बड़े रसूख वाले लोग शामिल हैं। उनके दावों और वैकल्पिक इलाजों की पूरी श्रृंखला इंटरनेट पर मौजूद हैं, जिनसे आपको बचने की जरूरत है।
हैंड ड्रायर से मर जाता है कोरोना वायरस ?
यह बात पूरी तरह से भ्रामक और तथ्यहीन साबित हो चुकी है कि कोरान वायरस यानी COVID-19 हैंड ड्रायर से मर जाता है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट और सोशल मीडिया ऐसी भ्रामक खबरों से पटा पड़ा है। हैंड ड्रायर का काम सिर्फ इतना है कि उसकी मदद से आप अपने गीले हाथ सुखा सकते हैं, इसके अलावा उसका कोई काम नहीं है।
शराब के एक पैग में कोरोना वायरस हो जाएग पैक!
हिंदुस्तान में कोरोना वायरस के इलाज को लेकर तरह तरह के दावे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, कहीं शराब से तो कहीं गांजे के कश से कोरोना वायरस के इलाज के दावे किए जा रहे हैं। खबर में लिखा है कि एक रिसर्च में बात सामने आई है कि एक पैग में पैक हो जाएगा कोरोना। यह कोई मजाक नहीं बल्कि जर्मनी में इस बारे में शोध हुआ है, लेकिन खबर में कहीं भी जिक्र नहीं है कि रिसर्च किसने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed