निगम की जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया,वर्षों पहले कब्जे कर रहे लोगो पर किया कार्यवाही,निगम की 10 हजार वर्ग फीट भूमि पर लोगों ने कर.रखा था कब्जा
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव – नगर निगम सीमांतर्गत अवैध निर्माण एवं शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर प्रभावी रूप से रोकथाम करने के लिये निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक द्वारा नगर निगम में अतिक्रमण दस्ता (तोडू दस्ता) का गठन किया गया है। गठित दल द्वारा शहर में प्रतिदिन निरीक्षण कर और शिकायत के आधार पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। इसी कडी में गठित दल द्वारा आज जी.ई.रोड स्थित दूरसंचार विभाग के बाजू नगर निगम की 10 हजार वर्ग फीट भूमि पर लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर व्यवसाय किया जा रहा था, जिसे हटाया गया। इस संबंध मेें आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि नगर निगम की गठित दल प्रतिदिन अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रही है।
विगत वर्षो से दूरसंचार विभाग के पास स्थित नगर निगम की 10 हजार वर्ग फीट भूमि पर अवैध कब्जा कर शाहीद भाई, अहसान भाई, युसूब भाई, सुरेश सिन्हा, कमरू सहित अन्य लोगों के द्वारा टीन शेड लगाकर होटल, गैस एजेन्सी, पंचर दुकान, आदि खोल कर व्यवसाय किया जा रहा था। नगर निगम द्वारा नोटिस देने पर उपरोक्त लोगों के द्वारा हाई कोर्ट में केश दायर किया गया था। हाई कोर्ट ने इनका केश खारीज कर दिया, जिसके आधार पर आज नगर निगम के तोडू दस्ता द्वारा अवैध कब्जा को हटाया गया। उन्होंने अतिक्रमण दस्ता से कहा कि शहर मेें जहॉ जहॉ पर अतिक्रमण किया जा रहा हैै। उसे तत्काल हटाया जाये और संबंधित के विरूद्ध निगम प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाये। कब्जा हटाने के समय कार्यपालन अभियंता यू.के. रामटेके, सहायक अभियंता जयनारायण श्रीवास्तव, संदीप तिवारी, अतुल चोपडा, उप अभियंता हरी शंकर वर्मा, प्र. पटवारी लल्लू सिंह ठाकुर, मिलीन्द रेड्डी सहित निगम का अमला उपस्थित था।