महापौर हेमा देशमुख ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी मौन श्रद्धांजलि
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि एवं वीर शहीदो की स्मृति मे महापौर हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में नगर निगम द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धांजलि देकर उनके योगदानो का स्मरण कर नशा मुक्ति के संबंध में शपथ लेकर संकल्प पत्र भरा गया। साथ ही पुराना बस स्टैण्ड स्थित गांधी प्रतिमा में माल्यापर्ण कर पुष्पांजली अर्पित की गयी। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में शासन से प्राप्त निर्देश पर 30 जनवरी को निगम पदाधिकारियों की उपस्थिति में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभागृह में आयोजित श्रद्धांजली सभा में महापौर देशमुख द्वारा नशा मुक्ति के लिये निगम पदाधिकारियों सहित अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुये संकल्प पत्र भराया गया। इस अवसर पर संकल्प लिया गया कि अपने छत्तीसगढ को विकसित राज्य बनाने अपने परिवार में हर्षोल्लास रखने, तन, मन, धन को सुदृढ़ बनाने, पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभी वर्ग के व्यक्तियों में नशापान के दुष्परिणामों को प्रचारित कर यथा संभव नशा पीड़ितों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उन्हें नशामुक्ति के लिए प्रेरित करूॅगा।