आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही,हरियाणा राज्य निर्मित 891 बल्क लीटर मदिरा जप्त,11लाख रुपये की मदिरा के साथ 5 लाख रुपये कीमती की पिक अप वाहन समेत आरोपी गिरफ्तार
रायपुर – आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी के द्वारा दी गई निर्देश के तारतम्य में एवं कलेक्टर रायपुर डॉ एस भारती दासन तथा उपायुक्त आबकारी ज़िला रायपुर अरविंद पाटले के मार्गदर्शन में आज आबकारी विभाग द्वारा-एक सफेद रंग की बोलेरो पिक अप वाहन क्रमांक CG 04 JC 9164 में 4 पेटी mc no1 ,10 पेटी Rs ,8 पेटी rc कुल22 पेटी फ़ॉर sale in हरियाणा मदिरा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी मयूर नान वाणी ,पिता मनोज नान वाणी उम्र29 वर्ष हाल मुकाम तिफरा मंडी बिलासपुर के निशानदेही पर गोगावँ स्थित मनोज गोयनका पिता राम अवतार गोयनका के गोदाम क्रमांक 12 जिसका किरायदार संदीप सिंह ,मेसर्स गणपति ट्रांसपोर्ट ,निवासी हीरापुर रायपुर,किरायेदार मौके से फरार के गोदाम से 43 पेटी mc no1 ,34 पेटी Rs कुल 77 पेटी ,कुल मात्रा 693 बल्क लीटर for sale in haryana only बरामद ,कुल बरामद मात्रा 99 पेटी ,891 बल्क लीटर sale for haryana कब्जे आबकारी लेकर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) ,36,59(क) का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
इस दौरान गश्त टीम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अजय पांडेय एवम आबकारी उप निरीक्षक जी आर आड़े ,अनिल मित्तल,पंकज कुजूर,अरविंद साहू के साथ आबकारी मुख्य आरक्षक रामकुमार वर्मा ,एवम सुरेंद्र गिरी गोस्वामी ,आरक्षक अनुला झाड़े साथ रहे।