December 23, 2024

वनांचल के अधिकारी व शिक्षको का नवाचार को सफल बनाने वाली टीम सम्मानित

0
IMG-20210129-WA0011

संवाददाता – कामिनी साहू

राजनांदगांव-  जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस  के पावन अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री व छत्तीसगढ़ शासन के वन मंत्री माननीय मोहम्मद अकबर द्वारा जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों और अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी व मोहला, मानपुर और चैकी के शिक्षकों का भी प्रभारी मंत्री ने सम्मान किया।

जिले में उल्लेखनीय कार्य के लिए एपीसी सतीश ब्यौहरे, मोहला एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन, सोमाटोला से शिक्षक राजकुमार यादव, कुंजामटोला से शिक्षक लोकेश सिंह ठाकुर, मुचर से शिक्षक शेख अफजल, मानपुर ब्लॉक के मुंजाल में पदस्थ शिक्षक अंगद सलामे, चैकी ब्लॉक के तरियापारा के शिक्षक भजन साहू का भी सम्मान किया गया। ज्ञात हो कि कोरोना काल के दौरान संसदीय सचिव छ.ग.शासन एवं मोहला मानपुर विधायक इन्द्रशाह मंडावी, समाजसेवी संजय जैन, अधिकारियों, शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पूरे विधानसभा के 675 स्कूलों में 750 स्मार्ट टी.वी लगाया गया है। मोहला मानपुर विधानसभा में स्मार्ट क्लास नवाचार को सफल बनाने में सतीश ब्यौहरे, राजेन्द्र कुमार देवांगन, राजकुमार यादव,  लोकेश सिंह ठाकुर, शेख अफजल, अंगद सलामे, भजन साहू का विशेष सहयोग रहा है।

मोहला मानपुर और चैकी की शिक्षा विभाग की टीम जिले में उल्लेखनीय कार्यो के लिये अपनी विशिष्ट पहचान रखती है। पिछड़ा क्षेत्र होने के बाद भी वनांचल में शिक्षा का स्तर काफी बेहतर देखा जा सकता है। इस टीम को अपने उल्लेखनीय कार्य के लिए जिला प्रशासन राजनांदगांव द्वारा सम्मानित किया गया है। मोहला, मानपुर और चैकी से 2 अधिकारियों और 5 शिक्षकों का जिला स्तर पर सम्मान होने पर संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी, समाजसेवी संजय जैन, जनपद अध्यक्ष लगनु चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष गमिता लोनहारे, मीना मांझी, दादू शेंडे, अजय राजपूत , बीईओ रोहित कुमार, सभी सीएसी, प्राचार्य वीपी प्रजापति, एच आर मण्डावी व शिक्षक नूतन साहू, दीपक राजपूत, कृष्ण कुमार साहू, नरेन्द्र देवांगन, सईद कुरेशी, अलका हिरवानी, गीता गुप्ता आदि ने बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है की भविष्य में भी वनांचल के शिक्षक ऐसे ही अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed