गाँव के अराजकतत्वों के खिलाफ डोमहाटोला के ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगाँव:- ब्लॉक के डोमहातोल गाँव का मामला जहां गौठान समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा थाने में शिकायत किया गया था उनकी मनमानी के विरोध में मामला है उनके द्वारा गौठान में बंद पशुओं को मनमानी करते हुए खुला छोड़ देना जिससे पशुओं द्वारा किसानों की फसल पूरी तरह चौपट हो गया ।जिसपर थाने से कोई कार्यवाही नही हुआ। इसके विपरीत उपद्रवि ओमप्रकाश द्वारा ग्रामीणों के खिलाफ ही शिकायत दर्ज करने पहुंच गया कि उनका ग्रामीणों ने हुक्कापानी बंद किया है।
इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने घुमका थाना पहुंचकर उपद्रवियों पर शांतिभंग करने का आरोप लगाया है और शिकायत को बेबुनियाद और निराधार बताया है। वही उपद्रवी पर कार्यवाही नही होने से पुलिस प्रशासन के कार्य पर संदेह हो रहा कि ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत होने के बावजूद भी पुलिस का उनपर कार्यवाही नही करना उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है।