December 23, 2024

निजी स्कूल शिक्षक संघ ने कलेक्टोरेट के सामने किया प्रदर्शन, ट्यूशन फीस को लेकर निजी स्कूल की मनमानी का कर रहे विरोध

0
IMG_20210128_195912_copy_1024x582

संवाददाता – कामिनी साहू 

 राजनांदगांव – पूरे देश मे कोरोना 19 संक्रमित महमारी के चलते शासकीय और निजी काम पर काफी प्रभाव पडा है लोगो.का व्यवसाय बंद होगे तो निजी कंपनियों ने अपने मजदूर कम से बाहर.निकाल रहे है वही शिक्षा व्यवस्था की बात करे तो अभी काँलेज और स्कूल बंद है पर शिक्षक आँनलाईन के माध्यम से बच्चों को पढाने का काम कर रही है और वही निजी स्कूलों मे ट्यूशन फीस जमा करने का आदेश हाईकोर्ट ने जारी किया है लेकिन निजी स्कूलों के संस्थापक ट्यूशन फीस मे बस,गार्डन ,मैदान ,कम्प्यूटर ,लैब और अन्य चीजो का फीस भी इस ट्यूशन फीस के माध्यम से ले रही.है और पालकों पर दबाव बना रहे है साथ ही बच्चों को मानसिक रूप से परेशान करने का भी काम निजी स्कूल कर रही है वही जो.पालक फीस देने मे असमर्थ है उनके बच्चों को स्कूल मे बंधक बनाये जाने की सूचना पालक दे रहे है। जिसके बाद पालक संघ के बैनर तले सैकडो की संख्या मे पालक और बच्चे लाँकडाउन के दौरान बंद शिक्षण संस्थानों को पालक कोई फीस नही देंगे,स्कूलो में शुरू आँनलाइन कक्षाए जिनकी समयावधि सामान्य दिनों में लगने वाले समय से बहुत कम रही और किसी भी छात्र ने स्कूल की किसी भी सुविधा का लाभ नही इठाया इसलिए पूरि फीस नही दे कर केवल 30℅ ट्यूशन फीस लेवे,सभी स्कूलो के शिक्षकों ने बच्चों को पढाने के लिए बहुत योगदान दिया है इसलिए 30℅ फीस इसलिए दी ताकी शिक्षकों को.पूर्ण वेतन स्कूलो द्धारा दिया जाए ,निजी प्रकाशन की पुस्तकें मान्य नही होगी सिर्फ एन सी ई आर टी प्रकाशन की पुस्तकें ही स्कूलो मे लागू किया जाए, शिक्षा के अधिकार अधिनियम का अक्षरस कडाई से पालन.करवाने.हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को आदेशित किया जाए ,जिन विद्यालय में छात्रो की संख्या 300 से ज्यादा है उन विद्यालयो की विभागीय आँडिट कर जाँच की जाए की उक्त विद्यालय ना लाभ ना हानि के सिद्धांत पर संचालित है या नही ऐसे ही अपने 10 सूत्रीय मांगो को लेकर स्कूली बच्चे और.पालकों ने शिक्षा.विभाग और नीजी स्कूलो के.खिलाफ नारेबाजी कर अपर.कलेक्टर से मुलाकात कर निजी स्कूलों के मनमानी पर रोक लगाने  ज्ञापन दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed