देवांगन समाज की कार्यकारणी बैठक कल, लिए जाएंगे अहम फैसले
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगांव। राजनांदगांव जिला देवांगन समाज की कल कार्यकारणी बैठक हैं जिसमे मुख्य विषयों पर चर्चा होगी। जिला देवांगन समाज ने आदेश जारी कर जानकारी साझा किया हैं।
आदेशानुसार, अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि जिला देवांगन समाज राजनांदगांव की कार्यकारणी
बैंठक दिनांक – 28.01.2021, दिन- गुरूवार समय- दोप. 12.30 बजे स्थान- जिला देवांगन भवन मोतीपुर राजनांदगांव मे रखा गया है। जिसमें राज ईकाई. नगर ईकाई. व ग्राम ईकाई के सभी पदाधिकारियो व कार्यकारणी सदस्यो व वरिष्टजनो को बैंठक में आंमत्रित किया जाता हैं।
कृपा समय को ध्यान में रखकर अपनी उपस्थिति प्रदान करे।आप सभी की उपस्थिति प्रथानीय है।
बैठक का विषय :-
- मां परमेश्वरी की पूजा अर्चना
- अन्तर जातिय विवाह पर चर्चा
- जिला संगठन चुनाव पर चर्चा
- जिला संगठन में प्राप्त आवेदन पर चर्चा
- अध्यक्ष एवंम सभापति कि अनुमति पर अन्य चर्चा
अध्यक्ष/सचिव
जिला देवांगन समाज राजनांदगांव