घर का दरवाजा तोड़ चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा, खाली घर देखकर वारदात को दिया था अंजाम
संवाददाता : प्रतीक मिश्रा
गरियाबंद। बढ़ते तस्करी व अपराध के विरुद्ध गरियाबंद पुलिस की कार्यवाही जारी हैं। बीते दिन घर को अकेला पा कर चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले अरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
पूरा मामला:
दिनांक 24 एक 2021 को पीड़ित विश्वनाथ भरद्वाज पिता धनु राम भरद्वाज द्वारा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13-1- 2021 को सपरिवार अपने ग्राम कुटेला आरंग रायपुर गए थे। दिनांक 23 -1- 2021 को घर आए तो पता चला कि घर का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखें तो घर के सभी सामान व कपड़ा बिखरा हुआ था।
अलमारी खुली हुई थी घर में रखे एलईडी टीवी व टेबल बॉक्स को व अलमारी में रखे सामान जिसकी अनुमानित कीमत 40 000 के ऊपर जिसे चोरी कर आरोपी फरार हो गए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर संतोष महतो के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सत्यम साहब के नेतृत्व में टीम बनाकर तथा अपराध करनी कर उपरांत पीड़ित के घर में बारीकी से निरीक्षण किया गया जिसमें एक टोपी मिला जिस के संबंध में आसपास के पड़ोसी से पता किया गया तो टोपी के पास एक आपचारिक बालक का मिला।
पूछताछ करने पर एक अन्य आपकारी बालक के साथ घटना को अंजाम देना बताया जिसका मेमोरेंडम व्यवसाई होमीत राजपूत उर्फ हैरी पिता धनेश राजपूत उम्र 23 वर्ष निवासी भागलपुर थाना मैनपुर के विरुद्ध चुराई हुई संपत्ति को अपने कब्जे में रखने की धारा 411 आईपीसी जोड़ी गई एवं आपचारी बालक को किशोर न्यायालय बोर्ड गरियाबंद पेशकर बाल संप्रेक्षण गृह महासमुंद भेजा गया। आरोपी अमित राजपूत उर्फ हैरी द्वारा सोने की बाली एक सेठ लाकर पेश करने पर गवाहों के समक्ष जब तक किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सत्येंद्र राम प्रधान, आरक्षक दिलीप सिन्हा विनोद नरेटी, आरक्षक कपूरचंद नेताम मनीराम, आदिल दीपक साहू की सराहनीय भूमिका रही हैं।