December 26, 2024

22 वर्षीय युवक महानदी में डूबा,मछली के जाल को बांधकर नदी पार करने की कर रहा था कोशिश,स्थानीय अमला जांच में जुटी

0
IMG-20200913-WA0028

संवाददाता – इमाम हसन


सूरजपुर–  ज़िले के ओडगी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कुप्पा के आश्रित ग्राम गंगोत्री महानदी के किनारे मछली पकड़ने गया। जिसमे 22 वर्षीय युवक महानदी में डूब गया है।
जानकारी के अनुसार युवक का नाम अक्षय कुमार बताया जा रहा है मछली पकड़ने गए अक्षय अपने शरीर में मछली के जाल को बांधकर नदी पार करने की कोशिश कर रहा था जिसे देखे आसपास बैठे लोगों ने मना किया। अक्षय ने अनदेखी करते हुए नदी पार करना ही सही समझा। जैसे नदी के बीच में पहुंचा गहराई ज्यादा होने के कारण पानी में डूब गया। जिसे देख वाहा बैठे लोग डर गए । और इसकी सूचना ग्रामीणों को दिया।  घटना करीब तीन से चार बजे की है ग्रामीणों को सूचना मिलने पर तत्काल सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ओडगी हिमेंद्र गुर्जर  एवं सरपंच ने ग्राम के लोगो द्वारा अक्षय को गोताखोरों की मदद से  ढूंढनी की कोशिश किया पर असफल रहा। स्थानीय प्रशासन को सूचना मिलने तक शाम हो गया था जिससे प्रशासन ने सुबह पता करने पनडुब्बियों को सूचना कर दिया है। इस घटना से परिवार और  ग्राम के लोगो का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *