बड़ी बड़ी घटनाओं में शामिल एक लाख के इनामी नक्सली ने पुलिस अधीक्षक दीपक झा के समक्ष किया समर्पण
संवाददाता- विजय पचौरी
जगदलपुर – बस्तर में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत लगातार नक्सली लाल आतंक का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में प्रवेश कर रहे हैं आज भी बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के समक्ष एक लाख रुपये के इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली सहदेव कई बड़ी घटनाओं में शामिल था नक्सली ने बताया कि उसके साथी को नक्सली मार चुके हैं और वह नक्सलियों की खोखली विचारधारा समझ चुका है 10 सालों से सक्रिय इनामी नक्सली ने समर्पण किया समर्पण करने आए नक्सली को सरकार की तरफ से दी जाने वाली दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी गई समर्पण करने आए नक्सली से नक्सल गतिविधियों की अहम जानकारी निकलकर बस्तर पुलिस के सामने आ सकती है।