ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में कार्यालय का किया शुभारंभ,बिन्द्रानवागढ़ विधान सभा मे मिशन 2023 की तैयारियां स्थानीय स्तर पर शुरू
संवाददाता – प्रतीक मिश्रा
गरियाबंद/ अमलीपदर-अमलीपदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में कार्यालय का शुभारंभ किया गया। विधानसभा क्षेत्र की पहली ब्लॉक जहाँ कार्यालय खोला गया। दरअसल बिन्द्रानवागढ़ विधान सभा मे मिशन 2023 की तैयारियां स्थानीय स्तर पर शुरू होते दिख रहा है, संगठन में सामंजस्य स्थापित करने के बाद कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर पर कार्यालय खोलना शुरू कर दिया है।आज अमलीपदर में कमेटी की पहली ब्लॉक कार्यालय का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने किया।ब्लॉक अध्यक्ष ललिता यादव एवं इलाके भर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में इस कार्यालय का विधिवत शुभारम्भ किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्मृति ठाकुर ने कहा कि अब तक बिन्द्रानवागढ़ इलाके में किसी भी ब्लॉक कमेटी का कार्यालय नही खोला गया था,आज अमलीपदर में इसका शुभारंभ किया गया है,जल्द ही क्षेत्र के तीनों ब्लॉक कमेटी का कार्यालय खोला जाएगा।फिलहाल अस्थाई भवनों में इसका संचालन किया जाएगा।जल्द ही सभी ब्लॉक कमेटी का अपना स्वयम का भवन होगा।
आयोजन में वरिष्ठ कांग्रेसी जगदीश अवस्थी,गोवर्धन ताम्रकार,सेवन पुजारी,धनसिंग मरकाम,अरुण सोनवानी,भोजलाल मांझी,भविष्य प्रधान, योगेश मिश्रा, भूमिलता,सुग्रीव राम,जीवन यादव,बंशीलाल,टांकधर,रामानुज नेताम,निक्की दाऊ, प्रियांशु तिवारी,किसोर नागेश,पुरन साहू,बेदराम पांडे,कल्याण साहू, मोहन साहू,अंशु मिश्रा,निशु बघेल, समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।