माना कैम्प स्थित हाट बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई धज्जियां,कोरोना वायरस महामारी का खुला निमंत्रण
रायपुर – छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अभी भी कायम है। रायपुर से लगे माना कैम्प में हाल ही में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर दो दिन के लिए माना कैम्प में व्यापारियो,जनप्रतिनिधियों, पार्षदों और आम जनताओं के आपसी सहभागिता से लॉकडॉउन किया गया था। पर माना कैम्प के नगरवासियो ने आज यानी रविवार को सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियां उड़ाई गई है। माना नगर पंचायत के अंतर्गत हाट बाजार ,सब्जी मार्केट और मछली,मटन मार्केट में सुबह से ही अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिला है। सब्जी के छोटे-बड़े व्यापारी रोज की तरह आज भी सब्जी की खरीदी बिक्री के आए थे, लेकिन आम लोग भी बड़ी संख्या में सब्जी लेने पहुंचे। इस दौरान यहां पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह नजर अंदाज करते दिखे। हाट बाजार में सब्जी खरीदने के दौरान दुकानों पर लोगों के झुंड नजर आए। ऐसी लापरवाही लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है।
वही माना कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रंजीत डे कहना है कि माना कैम्प स्थित हाट बाजार, मछली मार्केट समेत अन्य जगह का आज जो दृश्य देखने को मिला है ऐसे में कोरोना वायरस महामारी का खुला निमंत्रण है।मेरा नगर पंचयात व माना कैम्प के सभी व्यापारियों और आम नागरिकों से विनम्र अनुरोध हैं अगर हम सभी को कोरोना महामारी का सामना करना हैं तो सभी तरह का सावधानी का ख्याल रखना होगा और इसी कड़ी मे माना कैम्प को रविवार के दिन सम्पूर्ण लाँक डाउन रखना होगा।
आप को बता दे प्रदेश में हर दिन कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। रायपुर प्रदेश के संक्रमित जिलों की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है।