December 24, 2024

भूटान, मालदीव समेत 6 देशों को आज से कोरोना वैक्सीन भेजेगा भारत

0
download (13)

नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार को छह देशों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की घोषण की। भारत ने कहा कि भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशल्स को कोविड-19 (कोरोना वायरस) महामारी से निपटने के लिए राहत सामग्री के तहत बुधवार से वैक्सीन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही श्रीलंका, अफगानिस्तान और मारीशस को भी आवश्यक नियामक मंजूरी मिलने के साथ ही वैक्सीन का शिपमेंट भेज दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, भारत वैश्विक समुदाय की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने के लिए दीर्घकालिक भागीदार बनकर बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा है। कई देशों को वैक्सीन की सप्लाई बुधवार से शुरू कर दी जाएगी और आने वाले दिनों में इसमें और नाम जुड़ जाएंगे। उधर, विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत सहयोगी देशों को आने वाले सप्ताहों और महीनों में अपनी घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति चरणबद्ध तरीके से करेगा। भारत को विभिन्न पड़ोसी व अहम सहयोगी देशों से अपने यहां निर्मित वैक्सीन की सप्लाई करने का आग्रह मिला है।

इन आग्रहों और समस्त मानवता की कोरोना महामारी से लड़ाई में अपनी दवा उत्पादन व वितरण क्षमता के जरिये मदद करने की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखकर वैक्सीन सप्लाई का निर्णय लिया गया है। भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशल्स को 20 जनवरी से राहत सामग्री के तौर पर वैक्सीन सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed