नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को ओडिशा से धर दबोचा
संवाददाता: मिथुन मंडल
पखांजुर। देश प्रदेश में लगातार छेड़छाड़ व दुष्कर्म की खबर लगातार आ रही है। ऐसा ही एक मामला थाना पखांजूर क्षेत्र का है जहां नाबालिक को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने मलकानगिरी उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया है।
पूरा मामला:
थाना पखांजूर क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिग़ पुत्री घर से बिना किसी को कुछ बोले लापता हो गई है। पीड़ित पिता ने आशंका व्यक्त किया था कि इसकी नाबालिग पुत्री को कोई बहला फुसला भगा ले गया है। शिकायत पर थाना पखांजूर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 147/20 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक कांकेर एमआर आहिरे के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी एन बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में विवेचना के दौरान अपहृता के मलकानगिरी उड़ीसा में होने की पुलिस को जानकारी प्राप्त होने से थाना पखांजुर से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नाबालिग अपहृता की पतासाजी हेतु पुलिस टीम उड़ीसा मलकानगिरी रवाना हुई थी थाना पखांजूर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान नाबालिग अपहृता को ग्राम जनाबाई थाना चित्रकोंडा जिला मलकानगिरी उड़ीसा आरोपी संदीप सरकार पिता ललन सरकार उम्र 21 निवासी कालीमेला उड़ीसा के कब्जे से बरामद किया गया।
बरामदगी उपरांत पीड़िता ने पूछताछ के दौरान आरोपी से मोबाइल पर सम्पर्क होना बताया तथा आरोपी के द्वारा नाबालिग़ पीड़िता को उड़ीसा से पीड़िता के गांव आकर पीड़िता को शादी का झांसा देकर भगा ले जाकर दुष्कर्म करना बताया आरोपी को अंतर्गत धारा 363,366,376,376(3) भादवि 4,6 पॉक्सो एक्ट के दिनांक 19/01/21 को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।थाना पखांजूर की कार्यवाही।