बड़ी खबर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता 9 लाख की दो इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार
संवाददाता: संतोष कुमार
बीजापुर । सुरक्षाबलों द्वारा लगातार नक्सलियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है। इसी बीच गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जवानों को बड़ी सफलता मिली है। बता दें, डीआरजी और ज़िला पुलिस बल की कार्यवाही के दौरान दो इनामी महिला नक्सली को चेरपाल-पदेड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार महिला नक्सली में से एक माड़ डिविजन कंपनी नम्बर 01 की सदस्या कोरसा मासे पर 8 लाख का इनामी है,दूसरे महिला माओवादी पर 1 लाख इनाम हैं। बता दें नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत आज आठ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है।
गिरफ्तार माओवादी मासे पर गंगालूर में रैली के दौरान पुलिस बल पर हमला, कर्तव्य में बाधा डालने के आरोप में भी शामिल है ।