अवैध तस्करीयों के विरुद्ध कार्यवाही जारी, तेंदुआ की खाल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा
संवाददाता : प्रतीक मिश्रा
गरियाबंद। गरियाबंद पुलिस को तेंदुआ खाल की अवैध तस्करी पर चौथी बार मिली बड़ी सफलता मिली हैं। बता दें, गांजा, हीरा, शराब, जुआ के साथ ही वन्य जीव के तस्करीयों को गिरफ्तार किया गया हैं साथ ही इसके विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी हैं। इसी कड़ी में आज तेंदुआ की खाल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहें युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
पूरा मामला:
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक बी आर पटेल के दिशा-निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी की विशेष टीम गठित कर मुखबिर सूचना के बताये अनुसार उडीसा तरफ से दो लोग एक हीरो एच.एफ. डिलक्स मे वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल को एक सफेद प्लास्टिक के बोरी में भरकर ग्राहक की तलाश करते हुए ग्राम धुपकोट के बांध के नीचे तरफ घुम रहे हैं।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए संदिग्ध अवस्था में उडीसा तरफ से आये दो व्यक्ति को पकडे गये आरोपी रमेश नायक जिनके कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में एक छोटा वन्यप्राणी तेंदुआ और नग बड़ा वन्यप्राणी तेंदुआ खाल कुल 02 नग वन्यप्राणी तेंदुआ खाल मिला जिसे गवाहों के समक्ष विधिवत कार्यवाही कर जप्त किया गया।
घटना में प्रयुक्त वाहन एच.एफ. डिलक्स जिसकी कीमत लगभग 40,000 / – रूपय को केशब मांझी के कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लेकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी रमेश नायक पिता जगन्नाथ नायक उम्र 35 वर्ष साकिन झारबंद थाना जुनागढ जिला कालाहाण्डी उडीसा केशब मांझी पिता मधुमांझी उम्र 47 वर्ष साकिन नकटीकानी थाना
गोलामुण्डा जिला कालाहाण्डी के द्वारा अपराध धारा 9,29,39,51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 का घटित करना पाये जाने पर मौके पर दिनांक 17.01.2021 के 19.15 , 19.20 बजे विधिवत गिरफ्तार कर आरोपीगण को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।