राजधानी में आज से खुले स्कूल, नहीं होगी प्रार्थना सभा ‘असबेंली’
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण बीते 10 माह से बंद दिल्ली के स्कूल आज से दसवीं और बारहवीं के बच्चों के लिए खुल गए। कुछ स्कूल सप्ताह के अंत में खोले जाएंगे। स्कूलों में प्रार्थना सभा (असबेंली) नहीं होगी, न ही कैंटीन खोली जाएगी। इसके अलावा स्कूल प्रशासन परिवहन की भी सुविधा नहीं देगा। विद्यालयों में बच्चों को भेजने के लिए 60 से 80 फीसदी अभिभावकों ने अपनी मंजूरी दे दी है। एक कक्षा को दो ग्रुप में बांटा गया है। इस तरह से 10 से 15 बच्चे ही एक कक्षा में बैठ पाएंगे।
लिटिल फ्लॉवर ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमैन रोहित दुआ ने बताया कि दसवीं-बारहवीं के लगभग 80 फीसदी बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल भेजने की मंजूरी दी है। स्कूल पहुंचने के लिए सुबह 8.30 बजे का समय रखा गया है। 9 बजे से कक्षाओं की शुरुआत होगी और 12.30 बजे खत्म हो जाएगी। इससे पहले कक्षाओं व स्कूल को सैनिटाइज कर दिया गया है। एक दिन में 50 फीसदी बच्चे ही स्कूल पहुंचेंगे। सरकार की ओर से दी गई एसओपी का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा। बच्चों की सुरक्षा व सेहत के साथ कोई लापरवाही नहीं की जाएगी।