नव वर्ष मिलन समारोह का हुआ आयोजन, राज्य ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग समीकरण देवांगन समाज का सम्मान कार्यक्रम हुआ संपन्न
संवाददाता: कामिनी साहू
राजनंदगांव: पूरे देश मे कोरोना 19 महमारी का कहर छाया हुआ था जिसके चलते समाजिक ,धार्मिक और अन्य प्रकार.के आयोजनो पर प्रबंधित था लेकिन धीरे-धीरे कोरोना पर काबू पाते गये और वही कोरोना के वैक्सीन आने के बाद लोगो मे कोरोना का डर खत्म होते गया वही इसी कमी के बाद राज्य ग्रामीण एंव पिछडा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष व डोंगरगांव के विधायक दलेश्वर साहू ने आज अपने निवास स्थान अलीवार फार्म हाऊस मे नव वर्ष मिलन समारोह का देवागंन समाज का किया।
समारोह में सबसे पहले माँ परमेश्वरी के चल चित्र पर फूल मालार्पण कर आरती के साथ माता के जयकारा करके कार्यक्रम को आरंभ किया जिसके बाद समाज के जिला अध्यक्ष ,कोषाध्यक्ष अध्यक्ष सचिव सहित राज देवागंन समाज के सभी पदाधिकारियों का स्वागत कर कार्यक्रम को आगे बढाते हुए समाज के पदाधिकारियों के उद्बोधन से समाज के गतिविधियों और समाज पर प्रकाश डालते समाज के सभी.कार्यों का बखान किया साथ ही समाज को एक सूत्र मे कैसे बांधे रखे इसकी बात किया।
वही विधायक दलेश्वर साहू ने राज्य ग्रामीण एंव पिछडा वर्ग प्राधिकरण के बारे मे विसतार से जानकारी दी और बताया की यह आयोग सभी पिछड़े वर्ग समाज को समस्याओं का निदान कर समाज को आगे की ओर लेकर जाए और एक मजबूती के साथ छत्तीसगढ़ मे खडे रहे और छत्तीसगढ़ मे विकास करे साथ यह भी बताया की छत्तीसगढ़ के आखारी छोर तक समाज की सहयोग करने के लिए सरकार की योजना है इसलिए हर चार भागो मे.प्राधिकरण का गठन कर सब को अलग-अलग जवाबदारी दी है और उस काम को सब अच्छे से निभा रहे है पहले इस तरह की जानकारी नही थी अब कांंग्रेस की सरकार ने सभी प्राधिकरण और आयोग को पार्दर्शिता रखी है।
कार्यक्रम मे विधायक ने समाज के लिए हर संभव कार्य करने की बात करते राजनांदगांव ,अर्जुनी को भवन के लिए 30 लाख रूपये की घोषणा की है साथ ही.विधायक दलेश्वर साहू की पत्नी राजश्री ने भी देवागंन समाज के नव वर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम मे विधायक के साथ कंधे से कंधे मिलाकर कार्यक्रम मे बढ चढ कर समाज के लोगो का स्वागत किया समाजिक चर्चा और परिचार्चा का सिलसिला चलता रहा जिसमे समाज के हजारो स्वजाति बंधुओं ने.बढ चढ कर हिस्सा लिया वही कार्यक्रम के अंत मे राज्य ग्रामीण एंव पिछडा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू और.उनकी धर्म पत्नी ने देवागंन समाज के अध्यक्ष ,कोषाध्यक्ष ,सचिव सहित राज देवागंन समाज के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष सहित पदाधिकारियो का माँ परमेश्वरी माता की चल चित्र और समाजिक एकता का शील्ड और श्रीफल साल देकर सम्मान किया ।
इस सम्मान के बाद जिला देवागंन समाज राजनांदगांव ने विधायक दलेश्वर साहू और उनकी धर्म पति का सम्मान किया वही इस नव वर्ष देवागंन मिलन समारोह कार्यक्रम मे राजनांदगांव जिले के मानपुर मोहला चौकी से लेकर गंडई ,छुईखदान खैरागढ़ ,डोंगरगढ़ ,डोंगरगांव सहित जिले के लगभग 500 से अधिक देवागंन बंधू कार्यक्रम मे शामिल होकर एक मंच मे स्वाजाति बंधूओ ने आपस मे चर्चा परिचर्चा कर सब को नव वर्ष की बधाई दिया ।