Breaking: बाल-बाल बचे सुरक्षाबल, नक्सलियों के लगाए प्रेशर बम पर सूअर का पैर पड़ने से हुआ ब्लास्ट
संवाददाता : संतोष कुमार
बीजापुर। सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है,लेकिन बार-बार नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। ताजा मामला बीजापुर का हैं जहां नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए प्रेशर स्विच बंपर सूअर का पैर पड़ने से ब्लास्ट हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार डीआरजी और सीएसके टीम सर्चिंग पर निकली थी इसे दौरान मामला सामने आया बता दे सुरक्षाबलों को घटनास्थल से दो टिफिन बम और डायरेक्शन बम समेत 50 किलोग्राम का स्पाइक बरामद किया गया है।
दरअसल, सड़क निर्माण कार्य में लगे जवानों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से माओवादियों ने यह बम लगाया था बता दें, पुसनार-बेचापाल के बीच सड़क से 100 मीटर की दूरी पर या ब्लास्ट हुआ है फिलहाल सुरक्षा बल सुरक्षित हैं।