December 23, 2024

तलाशी अभियान के तहत वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर 64 नग सागौन चिरान जब्त

0
IMG-20210116-WA0113

संवाददाता : प्रतीक मिश्रा

गरियाबंद। जिले में बढ़ते अपराध व तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस एक्टिव मोड में है इसी कड़ी में आज तलाशी अभियान के तहत वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है। विभाग ने टेमरा निवासी के घर एवं बाड़ी से 34 नग सागौन चिरान जप्त किया है।

पूरा मामला

आज तलाशी अभियान के तहत वनपरिक्षेत्र अधिकारी इन्दागांव(देवभोग) नागराज मंडावी द्वारा टीम गठित कर सर्च वारंट क्रमांक – 10 एवं 11 दिनांक – 16/01/2021 के तहत टेमरा निवासी – बलियार वल्द बुटुराम रावत, एवं कार्तिक वल्द बलियार रावत के घर एवं बाड़ी से नियमानुसार पंचगणों के साथ तलासी लिया गया।

इस तलाशी के दौरान बलियार के घर से 34 नग सागौन चिरान (0.420 घ.मी. ₹ – 70140/-) एवं कार्तिक के घर से 30 नग सागौन चिरान( 0.250 घ.मी. ₹ -48125/-) जब्त किया।

इस कार्यवाही के दौरान सर्च वारंट प्रभारी, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी अमलिपदर – बिम्बधर यदु, पदम तिवारी (उपवनक्षेत्रपा, प्रभारी सहायक परिक्षेत्र अधिकरी देवभोग – दिनेशचंद्र पात्र, अश्विनिदास मुरचूलिया उपवनक्षेत्रपाल, वन रक्षक ख़रीपथरा – खेत्रमोहन साहू, वन रक्षक गोहरापदर – लंबोदर सोरी, वन रक्षक कोतराडोंगरी – खिलेश नगारची, वन रक्षक छैला – सोहनलाल ठाकुर, वानिकी चौकीदार – जयधर यदु, भोलाराम यदु, सुरक्षा श्रमिक – रेखराज नागेश, मोहनलाल यदु, श्रमिक – लुद्रास नागेश, बलिराम यादव, वाहन चालक – महेंद्र चंद्राकर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed