December 23, 2024

मंहगे हो सकते हैं सरल जीवन बीमा उत्पाद… जाने विस्तार से

0
images

नई दिल्ली। जीवन बीमा उत्पादों की पहुंच बढ़ाने के लिए इरडा ने सभी कंपनियों को सरल उत्पाद लाने का निर्देश दिया था। 1 जनवरी 2021 को सभी कंपनियों को नए उत्पाद बाजार में उतारने भी थे, लेकिन कीमतों को लेकर चल रही रसाकस्सी की वजह से इसमें देरी हो रही है। कंपनियों का कहना है कि नए उत्पाद पर जोखिम ज्यादा होने से इसकी कीमतें बढ़ सकती हैं।

बीमा उत्पादों के शोध प्लेटफॉर्म बेशक, ऑर्ग के संस्थापक महावीर चोपड़ा ने कहा कि टर्म बीमा उत्पाद लाने से पहले कंपनियां उसके भौगोलिक प्रसार, आय वर्ग उपभोक्ताओं के निवास, रोजगार व शिक्षा स्तर का मूल्यांकन करती हैं। इससे उत्पाद पर जोखिम के आकलन में आसानी होती है।

सरल बीमा उत्पाद के साथ ऐसा कोई दायरा नहीं है। लिहाजा इस पर जोखिम ज्यादा रहा तो दाम भी ज्यादा हो सकते हैं। बीमा क्षेत्र की जानकार स्वीटी मनोज जैन ने बताया कि वह क्षेत्र पूरी तरह जोखिम के आकलन पर काम करता है।अगर किसी उत्पाद पर जोखिम ज्यादा दिखा तो कंपनियां इसकी भरपाई के लिए कीमतें ऊंची रख सकती हैं। यही कारण है कि तय 1 जनवरी तक ये उत्पाद नहीं आ सके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed