बड़ी खबर: राजधानी में LPG गैस कैप्सूल और डंपर में जबर्दस्त भिड़ंत, बीच में फंसा ड्राइवर… राहत-बचाव का कार्य जारी
रायपुर। वर्ष 2021 की शुरुआत से ही राजधानी में आए दिन विभिन्न घटनाओ की खबरे लगातार सुनने को मिल रही हैं। बीते दिन सिलतरा फेक्टरी और VIP रोड में हादसा हुआ था। आज फिर छेरीखेड़ी ब्रिज के ऊपर LPG गैस कैप्सूल और डंपर में भिड़ंत हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार LPG कैप्सूल ने डंपर को पीछे से टक्कर मारी हैं। LPG गैस कैप्सूल का ड्राइवर फंसा बीच में फंस गया हैं हालांकि पुलिस और फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस मौके पर पहुँच गई हैं।
ताजा अपडेट मिली हैं की ट्रक में 5 घण्टे से फंसे ड्राइवर को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया हैं। ड्राइवर की स्थिति गंभीर बताई जा रही हैं फिलहाल उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं। ड्राइवर का नाम रवि साव (30) हैं जो की गिरीडीह (झारखंड) का निवासी हैं। मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर से मंदिर हसौद HP डिपो जाते हुए ये हादसा हुआ हैं।