अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही जारी, 25 पेटी शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगांव। जिला पुलिस के द्धारा राजनांदगांव जिला मे अवैध शराब परिवहन और ब्रिकी पर अंकूश लगाने के लिए एक विशेष अभियान चला रहे है इसी.कडी मे खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र मे सूचना मिली की टाटा सफारी CG04 _ KV _ 1007 मे तीन लोग पोटिया पाडुरना मध्यप्रदेश प्रदेश की शराब की तस्करी डोंगरगढ़ से खैरागढ़ होते नंदनी अहिवारा की ओर ले जाने की सूचना मिली थी जिस पर ईतवारी बजार चौक खैरागढ़ पर रोका गया गाडी मे सवार 3 व्यक्ति मे से व्यक्ति कमलजीत सिंग अंधेरे का फायदा उठाकर मौका से फरार हो गया था।
गाडी मे सवार देवप्रकाश साहू 20 वर्षीय साकिन दल्ली राजहरा जिला बालोद ,केरकेट्टा फ्रांसीस 29 वर्षीय साकिन सीएएफ लाईन कातूलबोड थाना मोहन नगर जिला दुर्ग के कब्जे से कुल 25 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी गोवा स्प्रीट व्हीक्सी शराब कुल 225 ब्लक लीटर कीमती 162500 रूपये की एंव अपराध प्रयुक्त वाहन सफारी टाटा सफारी CG04 _ KV _ 1007 को जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना दौरान फरार आरोपी कमलजीत सिंग कैम्प 02 पावर हाऊस छावनी को उसके सकूनत पर दबीश देकर गिरफ्तार किया गया आरोपियों द्धारा उक्त शराब पाण्डूरना मध्यप्रदेश से प्रकरण के अन्य आरोपी मनीष सोनी ढारा निवासी मोहरा द्धारा शराब मंगाया जाना बताया गया जिसकी पता तलाश की जा रही है प्रकरण मे उपरोक्त आरोपियो के विरुद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर आज न्यायालय मे पेश कर अवैध शराब के मामले मे तीनो.आरोपियों को सलाखो के पीछे भेजने मे पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।