VIDEO: अवैध नशीली पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही जारी, 38 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार
संवाददाता : विजय पचौरी
बस्तर । पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर गांजा तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है आज भी मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में एक युवक अवैध गांजा लेकर रायपुर की ओर जाने वाला है जिस पर सिटी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर हटकचोरा भेजी गई बताई गई।
गाड़ी की चेकिंग के दौरान गाड़ी से 38 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख 95 हजार रुपये आंकी गई है आरोपी के खिलाफ 20 ख एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हम बता दें छत्तीसगढ़ से लगे राज्य उड़ीसा में गांजे की बेशुमार खेती की जाती है और यहां गांजा कम कीमत मिलता है इसी लालच में कई प्रदेश से लोग गांजा लेने ओडिसा पहुंचते हैं और छत्तीसगढ़ के रास्ते अन्य जगह जाने की फिराक में रहते हैं लेकिन बस्तर पुलिस भी लगातार गांजा तस्करों पर शिकंजा कस रही है।