VIDEO: बलरामपुर जिला मुख्यालय पहुँचा कोरोना वैक्सीन का पहला खेप, बाजे-गाजे के साथ वैक्सीनेशन सेंटर रवाना
संवाददाता : सूरज गुप्ता
बलरामपुर। बलरामपुर जिला मुख्यालय में वैक्सीन का पहला खेप पहुंचा। जिसको आज सुबह बलरामपुर कलेक्टर श्याम धावडे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर में वैक्सीन लेकर पहुंची गाड़ी को बाजे-गाजे के साथ हरी झंडी दिखाकर वैक्सीनेशन सेंटर के लिए रवाना कर दिया गया। बलरामपुर कलेक्टर श्याम धावडे ने बताया कि पहला खेप पहुंचा है जिसमें हमें 4130 वैक्सीन मिले हैं।
पहले चरण में स्वास्थ्य अमला, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवम सफाई कर्मचारी को वैक्सीन से लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन को लेकर लगातार जिले के आमला तैयारियों में जुटा हुआ था और तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं ।
कल से वैक्सीन लगने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जिसमें जनप्रतिनिधि उपस्थिति में लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन को लेकर कोविड-19 के समस्त केंद्र सरकार और राज्य सरकार के नियमों का पालन करते हुए किया जा रहा है। एवं इसके प्रचार-प्रसार के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है।