VIDEO: सूरजपुर में मिला मृत कौवा, इलाके में फैली सनसनी… दहशत का माहौल
संवाददाता : इमाम हसन
सूरजपुर। सूरजपुर के सिलफिली में मरा हुआ कौवे मिलने से सनसनी फैल गई मृत कौवे गाँव के बीचों बीच मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल हैं, तो वहीं जिस जगह पर मिला है वो एक शासकीय इकाई है जहाँ पर लोगों का आनाजाना लगा रहता है।
सिलफिली में स्थापित शासकीय दूध इकाई पिलखा क्षीर से लगे परिसर में मृत कौवा को देखा गया तो वहीं सबसे हैरानी वाली बात ये है कि कई घंटों बाद भी कोई जिम्मेदार विभिन्न का नुमाइंदा खबर लेने नही पहुंचा।
आपको बता दे देश के कई हिस्सों में बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है वैसे में जिले में मृत कौवे की मिलने की ये पहली घटना है जिससे लोग डरे हुए हैं।