नरनारायण सेवा आश्रम में पहली बार मेला का आयोजन नही होगा, भाजपा नेता राधेलाल नाग नरनारायण ने आश्रम पहुँच कर लिया गुरुजनों से आशीर्वाद
संवाददाता : मिथुन मण्डलपखांजुर। छत्तीसगढ़ राज्य कांकेर जिले के पखांजुर नरनारायण सेवा आश्रम में मकरसंक्रांति के अवसर पर होने वाला मेला पूरे देशभर में मशहूर है वही सालो से चल रहे मेले में पूरे देश भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होती है पर इस कोरोना काल मे पहली बार नरनारायण सेवा आश्रम में मेला का आयोजन नही किया जा रहा है पर श्रद्धालुओं की आस्था से मंदिर में पूजापाठ का कार्यक्रम भगवान का पूजा अर्चना किया जा रहा है, जिसमे अंतागढ़ विधानसभा के भाजपा नेता राधेलाल नाग नरनारायण सेवा आश्रम पहुँच कर भगवान की पूजा अर्चना कर अपने परिवार और क्षेत्र वाशियों के लिये मंगलमय हो कर कामना कर आश्रम के गुरुजनों से आशीर्वाद लिया और क्षेत्र वाशियों को मकरसंक्रांति की शुभकामनाएं की बधाई दी।
लोगो को कोरोना काल मे सुरक्षित रहे कर मॉस्क और सेनिटाइजर का प्रयोग कर परिवार के साथ सुरक्षित रहने का संदेश भी दिया, भाजपा नेता राधेलाल नाग और बर्तमान नगरपंचायत अध्यक्ष अंतागढ़ को परलकोट वाशियो ने अपने बीच पाकर बहुत ख़ुशी जताई।