December 24, 2024

अवैध धंधों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही जारी, 1 लाख से अधिक की रकम के साथ 18 आरोपियों गिरफ्तार… जाने पूरा मामला

0
index

संवाददाता : प्रतीक मिश्रा

गरियाबंद। गरियाबंद जिले में लगातार ही अवैध धंधो पर कारवाई जारी है, चाहे बात करें धान के अवैध परिवहन की या अन्य किसी अवैध कार्य की, जिले में नए एसपी भोज राम पटेल के कमान संभालने के बाद लगातार ही जिले में संचालित सभी अवैध धंधो पर कार्यवाही की जा थी है।

https://www.youtube.com/watch?v=Pz7ueczaaVE

कल भी जिले के अमलीपदर थाना क्षेत्र में जुए के एक बड़े फड़ पर कार्यवाही की गई है, जहां मौके पर से कुल 18 आरोपियों के साथ 1 लाख 2 हज़ार 360 रुपए नगदी, 5 मोटरसाइकिल और 7 मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किया है।

दरअसल, पुलिस को मुखबिर से इस बात की सूचना मिली थी कि अमलीपदर थाना क्षेत्र के मुड़ामहान गांव में कुछ दिनों से जुएं का बड़ा फड़ संचालित हो रहा है. जिसमे आसपास के लोग रात भर जुआ खेलते है, सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और तत्काल ही मौके पर पंहुचकर कुल 18 आरोपियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है।

अमलीपदर थाना प्रभारी नवीन राजपूत ने बताया कल देर रात मुखबिर से इस बात की सूचना मिली थी जिस पर कार्यवाही की गई है। वही मौके पर से 18 आरोपियों के साथ पांच मोटरसाइकिल और 7 मोबाइल फोन भी जब्त की गई है थाना प्रभारी राजपूत ने बताया कि आगे भी ऐसे मामलों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और सूचना मिलते ही फौरन कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed