December 25, 2024

VIDEO: हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों ने भैंस के आगे बजाया बीन, पढ़ें पूरी खबर

0
cats

संवाददाता: इमाम हसन

सूरजपुर। नियमितीकरण की माँग को लेकर सूरजपुर रँग मंच पर बैठे पंचायत सचिवों की हड़ताल को आज 17 दिन हो रहे हैं लेकिन अब तक सरकार ने कोई पहल नहीं की है वहीँ सरकार का ध्यानाकर्षण करने तरह तरह के प्रदर्शन कर रहे हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=R6n3hzGpJVI

अब तक सचिवों ने नगाड़ा बजाकर, भीख मांगकर, मुंडन कराकर प्रदर्शन किया लेकिन सरकार ने नहीं सुनी। अब पंचायत सचिवों ने अब एक अनोखा तरीका विरोध जाहिर करने का निकाला आज सूरजपुर में सचिवों ने भैंस खोजी है सरकार का ध्यानाकर्षण करने भैंस के आगे बीन बजाने के मुहावरे की थीम पर प्रदर्शन करते भैंस के आगे बीन बजाया गया धरने पर बैठे ब्लॉक सचिव संघ के पदाधिकारी दिनेश जयसवाल ने कहा पंचायत मंत्री के साथ पहले भी बैठक हो चुकी है और उन्होंने कहा वित्त विभाग मुख्यमंत्री के पास है मैं फाइल आगे बढ़ा दूँगा वहीं मुख्य सचिव ने माँग पूरी करने 72 घँटे का समय दिया था लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला अब सरकार जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं करेगी तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *