December 23, 2024

वरुण धवन का बड़ा ऐलान… हां नताशा बनेंगी मेरी जीवनसंगिनी

0
download (89)

मुंबई। तमाम खबरों कयासों पर विराम लगाते हुए अभिनेता वरुण धवन ने ऐलान कर दिया है कि वे अपनी बचपन की सहेली नताशा को ही अपनी जीवनसंगिनी बनाने वाले हैं और 2021 में नताषा उनकी दुल्हनियां बन जाएंगी। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और उनकी डिजाइनर गर्लफ्रेंड नताशा दलाल बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से हैं. दोनों के लेकर साल 2020 में खबरें थी कि इस साल दोनों रिश्ते में बंधकर अपने रिश्ते को नया नाम देंगे।

लेकिन कोरोना वायरस महामारी ऐसी फैली की सारी प्लानिंग्स को फेल हो गईं. हाल ही में वरुण ने नताशा संग अपने शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी हैवरुण धवन ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी को लेकर नया खुलासा किया है. फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में वरुण ने कहा है कि हो सकता हैं कि वह साल 2021 नताशा संग अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाएं. वरुण ने कहा कि पिछले दो साल से हर कोई मेरी शादी को लेकर बात कर रहा है, लेकिन अभी कुछ फिक्स नहीं हुआ हैवरुण ने कहा कि अभी भी असमंजस की स्थिति विश्व में बनी हुई है. इस साल परिस्थितियां जब सुधरेंगी, तब हम शादी कर सकते हैं।

मेरा मानना है कि हम इस बारे में सोच रहे हैं लेकिन जब परिस्थितियां सुधर जाएंगी, तब ज्यादा अच्छे से सोचेंगे. वरुण ने कहा कि अभी भी असमंजस की स्थिति विश्व में बनी हुई है. इस साल परिस्थितियां जब सुधरेंगी, तब हम शादी कर सकते हैं. मेरा मानना है कि हम इस बारे में सोच रहे हैं लेकिन जब परिस्थितियां सुधर जाएंगी, तब ज्यादा अच्छे से सोचेंगे.वरुण और नताशा स्कूल के दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं और दोनों पिछले कई सालों से रिलेशनशिप में हैं.।

एक इंटरव्यू के दैरान उन्होंने बताया था कि मैं क्लास 6 में पहली बार नताशा से मिला था. 11वीं या 12वीं तक हम अच्छे दोस्ते थे फिर हम क्लोज फ्रेंड बन गए. पिछले साल करवा चैथ के मौके पर नताशा दलाल एक्टर अनिल कपूर के घर करवा चैथ की पूजा में स्पॉट हुई थी. पूजा में वो लाल जोड़े में दिखाई दी थी, जिससे साफ था कि उन्होंने भी वरुण के लिए करवा चैथ का व्रत रखा. वरुण धवन और नताशा दलाल दोनों लंबे टाइम से रिलेशनशिप में हैं. दोनों अक्सर एक-दूसरे की तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं. तस्वीरों में वरुण और नताशा परफेक्ट कपल के रूप में नजर आते हैं.वरुण के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी नई फिल्म कुली नंबर 1 हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. इसमें उनके साथ सारा अली खान लीड रोल में थीं. फिल्म का निर्देशन वरुण के पिता डेविड धवन ने किया था. इस फिल्म में वरुण और सारा के अलावा राजपाल यादव, जावेद जाफरी और परेश रावल जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में थे. हालांकि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed