IG रतनलाल डांगी लगातार वजन घटाने वाले पुलिसकर्मियों को कर रहे हैं प्रोत्साहित, 48 किलो वजन घटाकर जाबाज़ ASI विभव तिवारी ने बनाया कीर्तिमान
बिलासपुर। बिलासपुर IG रतनलाल डांगी वजन घटाने वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान कर रहें हैं एवं सम्मान राशि भी दे रहें हैं ताकि अच्छी स्वास्थ्य व फिट पुलिसकर्मी की छवि धूमिल न हो।
बता दें, 48 किलो वजन घटाकर कोरबा पुलिस के जाबाज़ पुलिस अधिकारी ASI विभव तिवारी ने कीर्तिमान बनाया हैं जिससे प्रभावित होकर IG ने नगद राशि से पुरस्कृत किया। दरअसल, यातायात विभाग कोरबा में सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ विभव तिवारी को आईजी रतनलाल डाँगी सर ने नगद राशि से पुरस्कृत किया।
एएसआई ने अपना 48 किलो वजन कम किया है, उनके इस फिटनेस से आईजी सर काफी प्रभावित हुए और विभागीय तौर पर पुरस्कृत करने के निर्देश दिए।