December 25, 2024

भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ से ईर्ष्या करना बंद करें मदद करने आगे आए-कांग्रेस

0

सांसद सुनील सोनी के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

सुनील सोनी की निष्क्रियता कोरोना महामारी काल में रायपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता को ही मदद नहीं कर पाये-कांग्रेस

रायपुर /12 सितंबर 2020 /भाजपा सांसद सुनील सोनी के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सांसद सुनील सोनी रायपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता को कोरेना महामारी काल में किसी प्रकार की आर्थिक मदद नहीं कर पाए हैं ना ही उनके परेशानियों में साथ खड़े हुए है।आपदा काल में सुनील सोनी की निष्क्रियता से रायपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार दृढ़ इच्छाशक्ति से मजबूत एवं ठोस नीतिगत निर्णय लेकर कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ रही है इस जंग में छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता समाज सेवी संगठन शासकीय कर्मचारी सफाई कर्मचारी निगम के कर्मचारी विभिन्न धार्मिक संस्थान कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं दुर्भाग्य की बात है छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को जो 9 सांसद दिए हैं आपदाकाल में मदद के मामले में भाजपा सांसदों की भूमिका अब तक शून्य रही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने सांसद सुनील सोनी से पूछा प्रवासी मजदूरों के घर वापसी में क्या मदद की? प्रधानमंत्री मजदूर कल्याण योजना से छत्तीसगढ़ के सात लाख पचास हजार प्रवासी मजदूरों एवं छत्तीसगढ़ के स्थानीय श्रमिकों को बाहर किया गया इस पर सुनील सोनी मौन क्यों हैं? पीएम केयर्स फंड में छत्तीसगढ़ के सीएसआर फंड की राशि ली गई लेकिन छत्तीसगढ़ को पर्याप्त मात्रा में मदद नहीं की गई इस पर सोनी मौन क्यों हैं? मोदी सरकार किसान सम्मान निधि से छत्तीसगढ़ के 25लाख किसानों के नाम को काट दिया इस पर सुनील सोनी मौन क्यों हैं? भाजपा सांसद सुनील सोनी राज्य सरकार पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें असल में महामारी काल में राज्य की जनता को मदद करने की इच्छाशक्ति की कमी भाजपा के सांसद और भाजपा के नेताओं में है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की जनता के हक अधिकार के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखकर मांग करते हैं ऐसे में भाजपा के नेता विरोध करते हैं।सत्त्ता जाने के बाद भाजपा नेताओं को अपने मन में बैठी छत्तीसगढ़ के प्रति ईर्ष्या की भावना को बाहर निकाल फेंकना चाहिए और एक जिम्मेदार विपक्ष एवं जनप्रतिनिधि होने का दायित्व का निभाना चाहिय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *