CM बघेल के आगमन की तैयारी में लगे एक मजदूर की मौत, दो घायल…. जाने पूरा मामला
संवाददाता: संतोष कुमार
बीजापुर। सीएम भूपेश बघेल के आगमन की तैयारी में लगे मजदूरों में से एक की करेंट के चपेट में आने से मौत हो गई वहीं 2 दो मजदूर घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार महादेव घाट के प्रोग्राम की तैयारी में मजदूर लगे थे। मृतक मजदूर का नाम हरीश कोर्राम है जो की रालापल्ली का रहने वाला था। बता दें, कल 10 जनवरी को बीजापुर में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी में मजदूर जुटे थे।उक्त मामले की पुष्टि पी आर साहू (उपअभियंता, विधुत विभाग बीजापुर) ने की हैं।