December 23, 2024

VIDEO: खबर का असर: टीका लगने के बाद नवजात बच्चों की मौत की जाँच करने पहुंचे आला अधिकारी

0
cats

संवाददाता: इमाम हसन

सूरजपुर। भूपेश एक्स्प्रेस के खबर का असर। रुनियाडीह में टीका लगने से हुई नवजात बच्चों की मौत के बाद प्रसशन की आँख खुली। दरअसल, नवजात बच्चों की मौत के बाद आज घटना के जाँच के लिए जिला प्रशासन की टीम रुनियाडीह पहुंची हैं। बता दें, इस खबर को भूपेश एक्स्प्रेस ने खूब प्रसारित कर प्रशासन महकमे तक पहुंचाया।

https://www.youtube.com/watch?v=tvrjJvfgJ0U

जाँच टीम में जिला पंचायत सीईओ व जिला स्वास्थ्य अधिकारी सहित ज़िले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच के विभिन्न पहलुओं पर जाँच कर रहे हैं ।

पूरा मामला:

https://www.youtube.com/watch?v=USifQC72KzI

सूरजपुर में नवजात बच्चों की लगातार मौत हो रही है। ताजा मामला जिला मुख्यालय से लगे रुनियाडीह से सामने आया था जहां दो माह के बच्चे की मौत हो गई,लगतार टीका लगने से बच्चो की मौत से गांव के लोग डरे हुए है।

दरअसल, पिछले तीन महीने में टीका लगने से पांच नवजात बच्चो की मौत हो गई है ऐसा आरोप परिजनों ने लगाया है परिजनों का कहना है कि बच्चा टिका लगने से पहले स्वस्थ था उसे आंगनबाड़ी से टिका लगवाकर लाने के बाद रात में सुलाने के बाद सोया ही रह गया। लिहाज़ा परिजनों का आरोप है कि बच्चे की मौत टिका लगने के बाद ही हुई है वहीं दूसरी तरफ बच्चों की मौत की जानकारी मिलने के बाद BMO गाँव मे जाँच के लिए BMO पहुँचे।

उन्होंने कहा कि टिका लगने से मौत हुई है, यह कहना गलत होगा। एकात प्रतिशत रिएक्शन होता है जिसे समय रहते अस्पताल लाने पर बचाया जा सकता है साथ ही पूरे मामले की जांच कराने की बात कह रहे है साथ ही क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य ने क्षेत्र में लगातार बच्चों की हो रही मौत को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को सजग रहने की बात कही है।

बाइट–परिजन,,लाल स्वेटर पहने
बाइट–परिजन,,ग्रे जैकेट पहने
बाइट–डॉ0 प्रशांत सिंह,,bmo,
बाइट-गीता जसवाल जिला पंचयात सदस्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed