चीतल के खाल व सींग की तस्करी करने वाले को पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा
धमतरी: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चीतल की खाल और सींग की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल एक व्यक्ति अपने पास रखे वन्य प्राणी चीतल की खाल बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहा था.पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी मोटरसाइकिल से बिलभदर मार्ग की ओर जा रहा है इस सूचना पर पुलिस ने फौरन एक्शन लिया और आरोपी को घेराबन्दी कर धर दबोच लिया।
आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम पूरन कुमार निवासी ग्राम दलदली जिला धमतरी बताया.आरोपी की तलाशी लेने पर उसके मोटरसाइकिल से सफेद रंग की बोरी में वन्य प्राणी चीतल की 01 नग खाल और 02 नग चीतल की सींग बरामद हुआ।पुलिस ने मौके पर ही आरोपी पूरन कुमार ध्रुव के चीतल के खाल और सींग सहित मोटरसाइकिल जप्त कर उन्हें गिरफ्तार किया और आरोपी के खिलाफ थाना नगरी में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 48A, 51(1), 52 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।