December 25, 2024

VIDEO: सचिव संघ और रोजगार सहायक संघ द्वारा धरना प्रदर्शन जारी, सरकार को मनाने के लिए कर रहें हैं सद्बुद्धि कामना

0
pakhanjur

संवाददाता: मिथुन मण्डल

पखांजुर। कांकेर जिले के पखांजुर में सचिव संघ और रोजगार सहायक संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है वही आज अपनी मांग को मनाने के लिये वर्तमान सरकार की सद्बुद्धि आये जिसके लिये यज्ञ का आयोजन किया गया।

https://www.youtube.com/watch?v=z6s0-jkG5kc

मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ शासन की सद्बुद्धि की कामना किया गया। उनका कहना हैं की इससे भी सद्बुद्धि नही आई तो कल से भीख मांगकर जो पैसे इकट्ठा होगा उसे शासन को दिया जाएगा, मांग पूरी नही होने पर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।

https://www.youtube.com/watch?v=T7cH9r9O5LA

पूरा मामला:

बता दें, बीते दिनो मंत्री टीएस से सचिव संघ और रोजगार सहायक संघ ने मुलाक़ात की थी और अपने मांगो को लेकर अवगत कराया था पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा था कि पंचायत सचिव से संपर्क में रहे है… घोषणा के तौर पर नियमित कर्मचारी की मांग है जिसको लेकर मुख्यमंत्री के पास फाइल भेजा जाएगा। नियमित होने की मंशा में फाइल आगे बढ़ाया जाएगा…कार्य मे लौटने के लिए निवेदन किया गया है। लेकिन अब अगर धरना और रैली से हासिल होने की बात है तो ये गलत है।

छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ ने मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात होने के बाद भी निराश होकर बैठक से बाहर आ गए…वही 26 से प्रदेश भर के पंचायत सचिव संघ धरना में बैठने के लिए अपनी तैयारी कर लिए है। प्रदेश व्यापी इस धरना से मुख्यमंत्री के महती योजना नरवा, गरवा, घुरवा बारी और गोधन न्याय योजना में सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ने वाला है।

वही पंचायत सचिव संघ के मीडिया प्रभारी अभ्युदय किरण तिवारी ने बताया कि मात्र एक ही मांग है जो है शासकीय करण है, उसके बाद कोई भी आंदोलन नही किया जाएगा। सरकार को एक मांग पूर्ण करने में आखिर दिक्कत क्या है। मुलाक़ात के बाद भी लेकिन अब तक कोई सुनवाई नही हुई जिसके तहत यह प्रदर्शन और भी गंभीर हो गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed