VIDEO: बड़ी खबर: पुलिस ने बहुमूल्य हीरे की तस्करी करते एक आरोपी को धर दबोचा, बरामद किए 400 नग हीरा
संवाददाता: शोभा चंद्राकार
महासमुंद। जिले में अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा हैं इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं, 400 नग बेशकीमती हीरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गाय हैं।
पूरा मामला:
मुखबिर से सूचना मिली कि पिथौरा क्षेत्र के ग्राम टेका के पास एक व्यक्ति बहुमूल्य खनिज रत्न हीरा जैसे को रखा है एवं बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने सायबर सेल महासमुन्द तथा थाना पिथौरा पुलिस की टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर मौका शिवा आईटीआई नेशनल हाईवें 53 के पास ग्राम टेका पहुचे जहाॅं एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे दौडाकर पकड़ा गया पूछताछ करने पर वह अपना नाम भारत भोई बताया। जिससे पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देता रहा। आरोपी के पैन्ट के जेब से एक सफेद पोलिथीन में बहुमूल्य खनिज रत्न हीरा जैसे मिला। जिसके संबंध में कोई दस्तावेज नही होने पर उक्त बहुमूल्य खनिज रत्न हीरा जैसा 400 नग वजनी 09.560 ग्राम कीमति करीबन 10,00,000/- (दस लाख) रूपये को जप्त किया गया।
महासमुन्द जिले में पूर्व में भी हीरा तस्करी की कार्यवाही की जा चुकी है। इतनी बड़ी तदाद में हीरा जप्त कर प्रथम बार महासमुन्द जिले कार्यवाही की गयी है। इस प्रकार का हीरा गरियाबंद जिले के देवभोग क्षेत्र के पायलीखण्ड खदान से उत्खनन किया जाता है जिसे चोरी कर लोगों द्वारा बेचा जाता है। जिसकी मुम्बई व सूरत के मार्केट में बहुत डिमाॅड होती है और इसे तराशने के बाद इसकी कीमत और भी कई गुना कीमत बढ जाती है। आरोपी के विरूध्द थाना पिथौरा में धारा 41 (1़4) जौ.फौ., 379 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई है।