जगदलपुर के पास पंहुचे नक्सली,बंदी दिवस मनाने का किया ऐलान,अधिकारियों को दी धमकी
जगदलपुर – नक्सली अब बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर के करीब तक पहुंचने लगे हैं। ताजा घटना के अनुसार जगदलपुर-गीदम रोड पर नक्सलियों ने मुख्य मार्ग पर ही बैनर पोस्टर टांगा है।मौके में पंपलेट भी फेंके गए हैं. साथ ही बैनर पोस्टर भी लगाए गए हैं, माकपा माओवादी के नाम से टंगे पोस्टर में 13 सिंतबर को राजनीति बंदियों के दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की हैं। आप को बता दे बैनर के माध्यम से जेल में बंद बंदियों को प्रताड़ित करने वालों के अधिकारीयो को जनअदालत में सज़ा देने की धमकी भी इस पोस्टर के माध्यम से दिया गया हैं।नक्सली अब संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के करीब पहुंच गए हैं। जगदलपुर गीदम रोड तोकापाल ब्लॉक का है। मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी में नक्सलियों का यह दुस्साहस पुलिस के तमाम दावों की पोल खोल रही है।