VIDEO: CM बघेल का राजिम दौरा, मीडिया से बातचीत के दौरान धान खरीदी पर कही बड़ी बात… देखें विडियो
रायपुर। राजिम जाने से पहले सीएम मीडिया से बातचीत के दौरान कहा- राजिम में हर साल 7 जनवरी को राजिम माता के नाम से कार्यक्रम का आयोजन होता है ये कार्यक्रम सामाजिक, समनता, और भाई चारा प्रेम का प्रतीक है। हम सब पर माता राजिम का आशीर्वाद है राजिम पुण्य स्थल है, जहां लाखों श्रद्धालु आते हैं।
उन्होने बारदाने की कमी के सवाल पर कहा- भारत सरकार से 1लाख45 हजार बारदान मांग किए थे, जबकी अभी तक 1 लाख 5 हजार बारदना मिला है। 40 हजार नही मिला लेकिन हमने धान खरीदी हमने रुकने नही दी राइस मिलार और पीडीएस के साथ किसानों के बारदाने में खरीदी हो रही है वहीं उनहों बताया 70 हजार गठान प्लास्टिक बोरी का उपयोग भी करेंगे।
सीएम ने भाजपा के आंदोलन पर कहा- जो आंदोलन भाजपा यहां कर रही है वो आंदोलन दिल्ली में जाकर समर्थन करे,जब की हम समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कर रहे हैं… भाजपा सरकार में केवल 15 लाख किसान धान बेचते थे हमने साढ़े 21 लाख धान बेचे हैं।