CGPSC EXAM: 15 जनवरी को होगी राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा, रायपुर में 24 परीक्षा केंद्र निर्धारित
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा- 2020 की परीक्षा 15 जनवरी को होगी। परीक्षा रायपुर शहर के निर्धारित 24 परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में संपन्न होगी। प्रथम पाली प्रातः 10ः00 बजे से 12ः30 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2ः00 से 4ः30 तक आयोजित की जाएगी।
कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने परीक्षा के सुचारू संचालन सुनिश्चित करने पूनम शर्मा डिप्टी कलेक्टर को नोडल अधिकारी तथा के. एस. पटले ,समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन रायपुर को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है।