ब्रेकिंग: 4 दिवसीय दौरे से रायपुर लौटे CM बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा- ‘रमन सिंह और भाजपा का दोहरा चेहरा जनता के सामने आ गया’
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चार दिवसीय दौरे से रायपुर लौटे मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा- नगरीय निकायों में महापौर और एमआईसी सदस्यों ने बेहतर काम किया है साथ ही 1 साल पूरे होने पर सभी को बधाई दी।
मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंन्त्री पर निशाना साधते हुए कहा- रमन सिंह और भाजपा का दोहरा चेहरा जनता के सामने आ गया है… भाजपा को धान खरीदी में अभी भी अड़ंगा किस बात का है… इन्हें शर्म नही आ रही है… वो अपने समय मे भी ज़ुबान नही खोले, आज भी किसानों के हक में नही बोल रहे हैं..यह बेशर्मी की पराकाष्ठा है।
उन्होंने कहा- छत्तीसगढ़ का विकास भाजपा के 15 सालों के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया… नही तो जशपुर, बिलासपुर और रायगढ़ मे सड़क बनाने की घोषणा नही करनी पड़ती। 15 सालों में अधोसंरचना का विकास हुआ होता तो मुझे जाकर घोषणाएं नही करनी पड़ती है।
आसाम चुनाव के वरिष्ठ ऑब्जर्वर बनाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- आलाकमान को धन्यवाद, मुझे हाईकमान ने जो ज़िम्मेदारी दी है, उसे बखूबी निभाउंगा… और जीत के लिए काम करूंगा।