December 23, 2024

VIDEO: दर्दनाक हादसा, घास-फूस के झाले में आग लगने से तीन साल के बच्ची की जलकर मौत

0
IMG_20210106_132008

अंबिकापुर। अम्बिकापुर के रघुनाथपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जरहाडीह के डेढ़ोली कोरवा पारा में एक दिल दहला देने वाली घटना घट गई जब एक माँ ने अपनी मासूम बच्ची खो दी, गरीबी में अपना जीवन यापन कर रहे रतिराम कोरवा जो घास फुस का झोपड़ी बनाकर अपने परिवार के साथ निवास करता था घास फूस के झाले में अचानक आग लगने से सो रही तीन वर्षीय नाबालिग बच्ची की जलकर मौत हो गई।।

https://youtu.be/PMLqe1y8rus

रघुनाथपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहाडीह के डेढ़ोली कोरवापारा निवासी रतिराम कोरवा अपनी पत्नी व 3 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ घास फूस का झोपड़ी बनाकर जीवन यापन करता था। बीते रात रोज की तरह खाना खाकर सभी सो रहे थे, रात को अचानक झाले में आग लग गई। पति पत्नी आनन-फानन में बाहर आए पर आग की लपटें इतनी तेज थी कि 3 वर्षीय नाबालिग बच्ची बुरी तरह झुलस गई और मौके पर ही बच्ची ने दम तोड़ दिया ।

बच्ची की शव को मृतिका के पिता रतिराम द्वारा सुबह नदी के किनारे बालू में दफन कर दिया गया था। वहीं घटना की सूचना रघुनाथपुर पुलिस को मिलने पर तहसीलदार की उपस्थिति में शव को बाहर निकाला गया एवं डॉक्टर की मौजूदगी में पीएम करा शव का अंतिम संस्कार करने परिजन को सौंपा गया।

इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी रघुनाथपुर संदीप कौशिक ने मामले के सम्बन्ध में बताया कि घटना की जानकारी लगते ही ,तहसीलदार की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया गया,पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed