December 23, 2024

CG कोरोना अपडेट: आज मिले कोरोना के 1021 नए पॉजिटिव मरीज, वहीं 15 से अधिक मरीजों की मौत

0
download (62)

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 16 मरीजों की मौत हुई है। इनमें 6 मौत कोविड और 10 मौत को-मॉर्बिडिटी कैटेगरी की है। साथ ही पूर्व में हुई 9 मौत की जानकारी मिली है। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 3437 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज 1021 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है।

1492 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 9111 है। आज सबसे अधिक रायपुर जिले से 231 और दुर्ग जिले से 103 केस मिले हैं। राजनांदगांव से 83,सरगुजा से 62,बिलासपुर से 57,रायगढ़ से 54,सूरजपुर से 45, धमतरी से 44 व कोरबा से 40 मरीज मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed