गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही, नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
संवाददाता: प्रतीक मिश्रा
गरियाबंद। थाना राजिम पुलिस द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बता दें, बढ़ते बेरोजगारी को देखते हुए कई युवा नौकरी लगाने के नाम पर ठगा रहें हैं। ताजा मामला गरियाबंद का हैं जहां आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा हैं।
पूरा मामला:
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशानुसार थाना राजिम के अपराध क्रमांक 212/2020 धारा 420,34 भादवि के मामले में दिनांक 06.11. 2020 को पीड़ित यशवंत द्वारा लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी घनश्याम दास मानिकपुरी व अन्य साथी के साथ प्राइवेट सेक्टर में नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी से कुल 1,84,000 रुपए लेकर धोखाधड़ी करने के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
आरोपी को तलाश किया जा रहा था इसी दौरान थाना प्रभारी प्रभारी व साइबर टीम द्वारा टावर लोकेशन के आधार पर आरोपी घनश्याम दास मानिकपुरी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया विवेचना एवं आरोपी के गिरफ्तार किया गया।