December 23, 2024

बस्तर के जंगल में मालगाड़ी के तीन इंजन सहित 17 डिब्बे पटरी से उतरे, मौके पर पहुँचे अधिकारी

0
index

बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में घने जंगलों के बीच मालगाड़ी के तीन इंजन सहित 17 डिब्बे पटरी से उतार गए हैं हालांकि किसी भी प्रकार जान-माल की हानी नहीं हुई हैं। दरअसल, मामला सोमवार देर शाम का हैं जब मालगाड़ी दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल से आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुई थी।

सूचना मिलने के बाद पुलिस और रेल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे। हांलाकि घटनास्थल के घने जंगल और नक्सल प्रभावित होने के कारण सुधार कार्य में समय लग सकता है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी कारणों से यह घटना हुई है।यह हादसा तब हुआ जब मालगाड़ी दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल से आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद जगदलपुर से किरंदुल के बीच रेल यातायात बाधित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed